आईआईएफ़एल ओपन - परहम नें लहराया परचम !
10/01/2018 -मुंबई ,भारतीय ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट सीरीज का अंतिम मुक़ाबला ईरान के परहम मघसूदलू के पक्ष में गया और 8 अंको के साथ उन्होने आईआईएफ़एल मुंबई इंटरनेशनल के तीसरे संस्करण का खिताब अपने नाम कर लिया शीर्ष तीन मे भारतीय खिलाड़ी जगह नहीं बना सके लेकिन जूनियर वर्ग मे भारत के खिलाड़ी छाए रहे और शीर्ष 5 में से चार स्थान भारत के कब्जे में रहे । 11 वर्षीय डी गुकेश नें जूनियर वर्ग का खिताब अपने नाम किया । खैर बड़ी बात विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद का पुरुष्कार वितरण में शामिल होना रहा जैसे उनके आने से हर किसी को मन उत्साह से भर गया और मैच में जीत हार और पुरुष्कार ना मिलने का गम सब पीछे छूट गया और बस आनंद ही आनंद हो गया ।

