अमोनटोव ने जीता दिल्ली ओपन : दीप्तयान उपविजेता
17/01/2017 -भारतीय शतरंज इतिहास का सबसे बड़ा ओपन ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट दिल्ली ओपन 2017 अनगिनत उपलब्धियों के साथ और अगले साल विश्व का सबसे बड़ा टूर्नामेंट बन जाने के वादे के बीच भव्य समारोह के साथ सम्पन्न हुआ । कहने को तो महज यह एक टूर्नामेंट था पर भारत भर में शतरंज खेल के प्रचार प्रसार में इसकी भूमिका अब एक इतिहासिक रास्ते पर चल पड़ी है ,राजधानी दिल्ली में आयोजित टूर्नामेंट के बारे में अब आने वाले समय में कुछ यही कहना होगा की " दिल्ली ओपन नहीं खेला तो क्या शतरंज खेला "? खैर इस वर्ष दिल्ली ओपन का खिताब टॉप सीडेड तजाकिस्तान के अमोनटोव नें आखिरकार अपने नाम कर लिया , भारत के युवा ग्रांड मास्टर दीप्तयान दूसरे तो अनुभवी उज्बेकिस्तान के ग्रांड मास्टर डी मारत तीसरे स्थान पर रहे । और अगर आप इस पर खेलने से चूक गए है तो 2018 में अपनी प्रतिभागिता अभी से तय करे ..

