टाटा स्टील मास्टर्स 2024: R2: गुकेश की वे यी पर शानदार जीत
15/01/2024 -टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज के दूसरे दिन भी तीन परिणाम निकले , दूसरे दिन भारत के लिए शानदार खबर लेकर आया डी गुकेश का मुक़ाबला , जिसमें उन्होने चीन के वे यी को काले मोहरो से पराजित करते हुए टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की । फीडे कैंडिडैट के ठीक पहले गुकेश के लिए यह जीत उनके आत्मविश्वास को तो बढ़ाएगी ही साथ ही 13 राउंड के टूर्नामेंट का यह अनुभव भी उनके लिए बेहद काम आएगा । वहीं फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा नें लगातार दूसरी जीत करते हुए एकल बढ़त बना ली है , अलीरेजा नें दूसरे राउंड में ईरान के परहम मघसूदलू को पराजित किया , नीदरलैंड के मैक्स दूसरे दिन जीतने वाले तीसरे खिलाड़ी रहे उन्होने योर्डन फॉरेस्ट को मात दी , भारत के विदित गुजराती और आर प्रज्ञानन्दा नें लगातार दूसरे दिन अपनी बाज़ियाँ ड्रॉ खेली । पढे यह लेख Photos by Jurriaan Hoefsmit

