विश्व रैपिड-ब्लिट्ज़ : क्या कार्लसन दोहराएंगे इतिहास या उभरेगा कोई नया सितारा
26/12/2023 -वर्तमान समय में मैगनस कार्लसन से बड़ा कोई खिलाड़ी नहीं , विश्व क्लासिकल शतरंज का खिताब छोड़ने के बाद भी वह निर्विवाद तौर पर दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी है और विश्व रैपिड और ब्लिट्ज़ के खिताब अभी भी उनके पास है । आज से उज्बेकिस्तान में आरंभ हो रही विश्व रैपिड और ब्लिट्ज़ शतरंज दोनों के खिताब बचाने की चुनौती उनके सामने होगी । दुनिया भर से उनके सामने चुनौती तो होगी है इस बार नजरे भारतीय युवा खिलाड़ियों पर भी होगी खासतौर पर इन फॉर्मेट के माहिर खिलाड़ियों अर्जुन एरिगासी , प्रज्ञानन्दा , निहाल सरीन और विदित गुजराती से भारतीय प्रशंसको को बहुत उम्मीद है । गुकेश नें भी पिछली बार अच्छा खेल दिखाया था साथ ही उनका कैंडिडैट पहुँचना भी बहुत हद तक इन टूर्नामेंट में अनीश और अर्जुन के परिणामों पर टिका हुआ है । चेसबेस इंडिया टीम इस बार फिर से मैच स्थल से आपके लिए सीधा प्रसारण ला रही है । पढे यह लेख...तस्वीर : शाहिद एहमद

