अलेफ़ सुपर स्टार्स R1; निहाल नें जीत से की शुरुआत
28/11/2023 -भारत के युवा खिलाड़ियों की चौकड़ी के बेहद खास खिलाड़ी निहाल सरीन इस समय शारजाह में चल रहे अलेफ़ सुपर स्टार्स इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट में खेल रहे है और चार खिलाड़ियों के बीच राउंड रॉबिन आधार पर हो रहे इस टूर्नामेंट में मेजबान यूएई के सलेम सालेह को मात देते हुए शानदार शुरुआत करने में कामयाब रहे है । भारत के निहाल अपने समकक्ष उभरने वाले खिलाड़ियों में अब अकेले ऐसे खिलाड़ी बचे है जो की 2700 रेटिंग को अधिकृत तौर पर पार नहीं कर पाये है और यह टूर्नामेंट उनके लिए यह उपलब्धि हासिल करने का एक माध्यम बन सकता है । प्रतियोगिता में निहाल को कुल छह क्लासिकल मुक़ाबले खेलने मिलेंगे । पढे यह लेख

