
ये तो होना ही था ! प्रज्ञानन्दा हुए 2700 के पार
13/07/2023 -जब से हम मे से हर कोई प्रज्ञानन्दा और उनके खेल के बारे में जानते है , तब से हर किसी को यह बात पक्के तौर पर पता थी एक दिन प्रज्ञानन्दा 2700 रेटिंग पार करेंगे ही और आखिरकार वो दिन आ गया । प्रज्ञानन्दा इस समय हंगरी के बुडापेस्ट में राउंड रॉबिन ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट खेल रहे है । जिसके लगातार तीन मुक़ाबले जीतकर प्रज्ञानन्दा लाइव रेटिंग में 2704 अंको पर जा पहुंचे है और फिलहाल प्रतियोगिता में एकल बढ़त पर चल रहे है । हालांकि प्रज्ञानन्दा नें 2700 का आंकड़ा लाइव रेटिंग में पार किया दूसरे राउंड में जब उन्होने ईरान के परहम मघसूदलू को मात दी । प्रज्ञानन्दा शतरंज की दुनिया का यह जादुई आंकड़ा पार करने वाले इतिहास के आठवे भारतीय खिलाड़ी बन गए है । पढे यह लेख