
डबल्यूआर मास्टर्स : गुकेश और प्रज्ञानन्दा पर रहेगी नजर
16/02/2023 -साल 2023 का दूसरा सुपर ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट शुरू होने में अब कुछ ही समय बचा है और आज से डबल्यूआर मास्टर्स शतरंज की शुरुआत जर्मनी के डूसेलड़फ में होने जा रही है और एक बार फिर दुनिया के टॉप केटेगरी टूर्नामेंट में भारतीय युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है । भारत से डी गुकेश और प्रज्ञानन्दा इसमें खेलते नजर आएंगे । 9 राउंड के इस क्लासिकल टूर्नामेंट में यान नेपोमनिशि क्लासिकल शतरंज में वापसी करने जा रहे है और आने वाली विश्व चैंपियनशिप से पहले उनके ऊपर दुनिया भर की नजरे रहने वाली है । उनके अलावा अभी- अभी टाटा स्टील मास्टर्स जीतने वाले अनीश गिरि भी आकर्षण का केंद्र होंगे । पहले राउंड में अनीश का सामना गुकेश से होगा तो प्रज्ञानन्दा दिग्गज लेवोन अरोनियन से लोहा लेते नजर आएंगे । पढे यह लेख