
टाटा स्टील मास्टर्स : अर्जुन - गुकेश ने खेला ड्रॉ, प्रज्ञानन्दा हारे
28/01/2023 -टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट अब अपने आखिरी पड़ाव पर जा पहुंचा है और ऐसे मे सब्स एपहला सवाल यही है की खिताब कौन जीतेगा ? क्या सबसे आगे चल रहे उज्बेकिस्तान के युवा ग्रांड मास्टर अब्दुसत्तोरोव खिताब ले जाएँगे या अनीश गिरि का सपना पूरा होगा ,साथ ही कार्लसन के अंतिम दो राउंड पर भी सबकी नजरे रहेंगी । कल रात खेले गए ग्यारहवें राउंड में भारत के अर्जुन एरिगासी और डी गुकेश के बीच 2700 रेटिंग पार होने के बाद पहली बार क्लासिकल मुक़ाबला ड्रॉ रहा जबकि प्रज्ञानन्दा को लगातार दूसरी हार का सामना करना करना पड़ा ,उन्हे हराने वाले परहम दिन के एकमात्र जीत दर्ज करने वाले खिलाड़ी रहे । पढे यह लेख