
भारत एशियन नेशंस कप के सेमी फाइनल में पहुंचा
23/10/2020 -एशियन नेशंस कप ऑनलाइन शतरंज चैंपियनशिप मे भारत नें उम्मीद के अनुसार महिला और पुरुष वर्ग मे अपने दोनों मुकाबलो मे जीत दर्ज करते हुए क्रमशः किर्गिस्तान और मंगोलिया को पराजित करते हुए सेमी फाइनल मतलब अंतिम चार मे जगह बना ली है । भारतीय महिला नें जहां एक और बेहतरीन लय के साथ लगातार आठवीं जीत दर्ज की । उन्होने कमजोर लग रही किर्गिस्तान पर शुरुआत से ही हमला बोल दिया और दोनों मुकाबलो मे उन्हे सिर्फ आधा अंक बनाने दिया और भारत नें 8 मुकाबलों मे 7.5 अंक अर्जित किए । पुरुष वर्ग मे मंगोलिया के साथ मुक़ाबले थोड़े कड़े रहे पर टीम कुछ इस अंदाज मे खेली की जीत दोनों मुकाबलों मे हासिल हुई कुल आठ मुकाबलों मे भारत नें 5 तो मंगोलिया नें 3 अंक बनाए । अब सेमी फाइनल मे महिला वर्ग मे भारत मंगोलिया से तो पुरुष वर्ग मे कजाकिस्तान से मुक़ाबला खेलेगा । हिन्दी चेसबेस इंडिया चैनल पर ग्रांड मास्टर दीपसेन गुप्ता महिला इंटरनेशनल मास्टर एंजेला और फीडे इंस्ट्रक्टर निकलेश जैन नें सभी मुकाबलो का लाइव विश्लेषण भी किया । पढे यह लेख