
नॉर्वे शतरंज :R 2 : फबियानों की लगातार दूसरी जीत
07/10/2020 -नॉर्वे क्लासिकल शतरंज के दूसरे दिन एक बार फिर ऑन द बोर्ड शतरंज मे रोमांचक मुक़ाबले देखने को मिले । अमेरिका के फबियानों करूआना के हिस्से लगातार दूसरी जीत आई तो पोलैंड के जान डुड़ा और नॉर्वे के आर्यन तारी के हिस्से लगातार दूसरी हार आई जबकि विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन को लगातार दूसरा मुक़ाबला ड्रॉ खेलना पड़ा । फबियानों करूआना नें लगातार दूसरे मुक़ाबले मे अपने शानदार एंडगेम का परिचय दिया । मेगनस युवा अलीरेजा की चुनौती को क्लासिकल मे तो ध्वस्त नहीं कर सके पर हाँ अरमागोदेन टाईब्रेक जीतकर एक बार फिर 1.5 अंक बनाने मे सफल रहे । लेवोन आरोनियन के भी हिस्से आज पहली जीत आई । पढे यह लेख और देखे हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल का राउंड 2 का विश्लेषण विडियो ।