
सेंट लुईस ब्लिट्ज - हरिकृष्णा की कार्लसन पर शानदार जीत
19/09/2020 -कभी कभी आपका एक मुक़ाबला आपके पूरे टूर्नामेंट को सफल बना देता है और ऐसा ही कुछ हुआ कल भारत के नंबर 2 क्लासिकल शतरंज खिलाड़ी ग्रांड मास्टर पेंटाला हरिकृष्णा के साथ जिन्होने सेंट लुईस चैंपियनशिप के ब्लिट्ज मुकाबलों मे विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन पर अपने खेल जीवन की पहली जीत दर्ज की । यह जीत और खास तब बन गयी जब उन्होने यह जीत एक बेहतरीन खेल और खासतौर पर एंडगेम मे हासिल की । वैसे हरि ब्लिट्ज शतरंज के लिए ज्यादा जाने नहीं जाते है और इस टूर्नामेंट मे 9 राउंड मे अब तक 2 जीत और 3 ड्रॉ हासिल कर पाये पर मेगनस कार्लसन के उपर मिली उस जीत नें उनके लिए इस टूर्नामेंट को सार्थक बना दिया है । लगातार चौंथे दिन रात को 11.30 से 2 बजे तक इस टूर्नामेंट का सीधा प्रसारण चेसबेस इंडिया हिन्दी यूट्यूब चैनल पर किया गया । पढे यह लेख ।